रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने देश के साख परिदृश्य की तर्ज पर बिजली का पारेषण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पावरग्रिड कारपोरेशन का साख परिदृश्य नकारात्मक कर दिया है.
एसएंडपी ने कहा, 'पावरग्रिड का नकारात्मक परिदृश्य सावरेन क्रेडिट रेटिंग परिदृश्य से मेल खाता है और सरकार के हस्तक्षेप के प्रति पावरग्रिड की संवेदनशीलता परिलक्षित करता है.' रेटिंग एजेंसी ने पावरग्रिड कारपोरेशन को ‘बीबीबी-’ दीर्घकालीन कारपोरेट क्रेडिट रेटिंग प्रदान की है. साथ ही उसने पावरग्रिड के प्रस्तावित एक अरब डालर के असुरक्षित दीर्घकालीन नोट्स को ‘बीबीबी-’ की रेटिंग दी है.