सेंसेक्स में सोमवार को गिरावट दर्ज की जा रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सुबह 9:40 बजे 107 अंकों की गिरावट के साथ 20558 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 35 अंकों की गिरावट के साथ 6105 के स्तर पर आ गया.
बाजार में आई गिरावट की वजह सितंबर तिमाही के दौरान ज्यादातर भारतीय कंपनियों द्वारा साधारण प्रदर्शन और यूएस में जॉब के बेहतर आंकड़े का आना बताई रही है. यूएस में जॉब के तांजे आंकड़े उम्मीद से काफी बेहतर हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वहां राहत पैकेज में अब कटौती हो सकती है.
बाजार में गिरावट की एक वजह दिवाली के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में आई तेजी के बाद शुरू हुई प्रॉफिट बुकिंग भी बताई जा रही है.
सोना सस्ता
सोने की कीमतों में सोमवार सुबह गिरावट दर्ज की गई. सोमवार सुबह प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 215 रुपये की गिरावट के साथ 29705 रुपये रही. सोने की कीमतों में आ रही कमी की वजह प्रॉफिट बुकिंग बताई जा रही है, हालांकि सोने की कीमतों में अभी कोई बड़ी गिरावट नहीं आने वाली.
रुपया कमजोर
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ. सोमवार सुबह एक डॉलर की कीमत रुपये में 70 पैसे की कमजोरी के साथ 63.17 रुपये रही.