रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि यह सेक्टर जल्द संकट से नहीं उबरने वाला है. इसलिए वह ऐसे घरों की बिक्री जल्द से जल्द सुनिश्चित करे, जो तैयार हैं.
रियल एस्टेट सेक्टर की संस्था नारेडको के साथ ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के दौरान रजनीश कुमार ने कहा कि इस सेक्टर को अब अपने कारोबार को लेकर सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा, 'इनवेंट्री को जल्द से जल्द हटाएं, हमें लगता था कि दाम बढ़ेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ, और जल्द दाम बढ़ने के भी संकेत नहीं है'.
इसे पढ़ें: कोरोना ने बिगाड़ी दुनिया की अर्थव्यवस्था की सेहत, IMF को सलाह देंगे रघुराम राजन
रियल स्टेट सेक्टर पर रजनीश कुमार की राय
रजनीश कुमार की मानें तो कुछ साल पहले तक घर खरीदारों का तांता हुआ था, कोई अपना पहला घर खरीद रहा था, तो कोई निवेश के लिए दूसरा घर खरीद रहा था. लेकिन अब लगता है कि उस तरह का बाजार जल्द लौटकर नहीं आने वाला है. इसलिए बने घरों को बेचने में ही फायदा है. दाम बढ़ने का इंतजार करना सही नहीं होगा.

सस्ते घर बनाने पर हो फोकस
उन्होंने कहा कि अब रियल एस्टेट सेक्टर दुधारू गाय नहीं है. उन्होंने सलाह दी कि अब सेक्टर को निर्माण लागत में कमी लाने पर विचार करना चाहिए. एसबीआइ चेयरमैन का कहना था कि सबका लक्ष्य हाउसिंग सेक्टर को सबके लिए अफोर्डेबल बनाने, बिल्डिंग निर्माण में लगने वाला समय घटाने और उन्हें जल्द से जल्द बेचने पर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में साथ आया एशियन डेवेलपमेंट बैंक, भारत को 16700 करोड़ की मदद का ऐलान
रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता जरूरी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में और पारदर्शिता की जरूरत है. उन्होंने माना कि रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट (रेरा) आने के बाद कुछ चीजों में सुधार हुआ है. लेकिन कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामले में सेक्टर को अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. क्योंकि लोगों के मन में इस सेक्टर को लेकर कई तरह के सवाल हैं, पारदर्शिता के जरिये उन सवालों का जवाब दिया जा सकता है.