scorecardresearch
 

RSS के संगठन की मांग-वापस लिया जाए बीड़ी के बंडल पर सचित्र चेतावनी छापने का ऑर्डर

भारतीय मजदूर संघ (BMS) का कहना है कि सितंबर से लागू किए जाने वाले इस निर्णय से बीड़ी उद्योग में कार्यरत 80 लाख मजदूरों और तेंदू पत्ता चुनने वाले एक करोड़ व्यक्तियों की आजीविका पर असर पड़ेगा. संगठन ने इसके लिए श्रम मंत्री संतोष गंगवार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Advertisement
X
बीड़ी के पैक पर चेतावनी को किया गया है अनिवार्य (फाइल फोटो: PTI)
बीड़ी के पैक पर चेतावनी को किया गया है अनिवार्य (फाइल फोटो: PTI)

  • बीड़ी के बंडल पर सचित्र चेतावनी जारी करना हुआ अनिवार्य
  • इस साल 1 सितंबर से लागू हो जाएगी यह अनिवार्यता
  • BMS ने श्रम मंत्री संतोष गंगवार से हस्तक्षेप की मांग की है

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ (BMS) ने मांग की है कि बीड़ी के बंडल पर सेहत संबंधी खतरे की सचित्र चेतावनी प्रकाशित करने की अनिवार्यता खत्म की जाए. संगठन ने इसके लिए श्रम मंत्री संतोष गंगवार से हस्तक्षेप करने की मांग की है.

क्या है बीएमएस का तर्क

बीएमएस का कहना है कि सितंबर से लागू किए जाने वाले इस निर्णय से बीड़ी उद्योग में कार्यरत 80 लाख मजदूरों और तेंदू पत्ता चुनने वाले एक करोड़ व्यक्तियों की आजीविका पर असर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

Advertisement

क्या है मसला

गौरतलब है कि अभी सिगरेट, कई तंबाकू उत्पादों आदि पर कैंसर की आशंका वाली सचित्र चेतावनी जारी की जाती है. अब बीड़ी के लिए भी इसे अनिवार्य किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गत 13 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी कर 25 बीड़ी वाले बंडल के 85 प्रतिशत हिस्से पर सचित्र चेतावनी छापना अनिवार्य कर दिया है. नियमों में बदलाव के साथ इस अधिसूचना में पैकेज की परिभाषा भी संशोधित की गयी है. पैकेज में रैपर, बॉक्स, कागज या टिन की पेटी या कार्टन को शामिल किया गया है. इसे इस साल 1 सितंबर से करना अनिवार्य है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएमएस स्वास्थ्य मंत्रालय से भी इस निर्णय को वापस लेने और 2009 का आदेश बहाल करने की अपील कर चुका है. संगठन ने सोमवार को कहा कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल संतोष गंगवार से मिला है और इस मामले में हस्तक्षेप करने की उनसे अपील की. बीएमएस ने इस बाबत जारी सरकारी अधिसूचना वापस लिए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

श्रम मंत्री से मिला आश्वासन!

संगठन के अनुसार, श्रम मंत्री ने यह वादा किया है कि वह इस मसले को स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने उठाएंगे. गंगवार ने यह आश्वासन भी दिया कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित बीड़ी कामगारों के लिए रोजगार के अवसर तलाशने के लिए अलग से एक बैठक की जाएगी.

Advertisement
Advertisement