scorecardresearch
 

अब अमेरिकी कंपनी Qualcomm करेगी 730 करोड़ का निवेश, 5G प्लान में होगी मदद

क्वालकॉम वेंचर्स अमेरिका के क्वालकॉम इंक का निवेश ग्रुप है. इस निवेश के बदले कंपनी को जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.15 फीसदी हिस्सा मिलेगा. यह तीन महीने में रिलायंस जियो को मिलने वाला 13वां निवेश है. लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से रिलायंस में निवेश की होड़ लगी है, उसने तमाम विश्लेषकों को चकित कर दिया है

Advertisement
X
 जियो प्लेटफॉर्म्स में क्वालकॉम करेगी निवेश
जियो प्लेटफॉर्म्स में क्वालकॉम करेगी निवेश

  • रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश की होड़ लगी हुई है
  • अब क्वालकॉम ने 730 करोड़ के निवेश का ऐलान किया
  • पिछले तीन महीने में 13 कंपनियों का निवेश आया है

अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स (Qualcomm Ventures) ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 730 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. यह तीन महीने में रिलायंस जियो को मिलने वाला 13वां निवेश है. इससे जियो प्लेटफॉर्म्स को 5G प्लान पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

क्वालकॉम वेंचर्स अमेरिका के क्वालकाम इंक का निवेश ग्रुप है. इस निवेश के बदले कंपनी को जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.15 फीसदी हिस्सा मिलेगा. यह दुनिया में लगातार फंड जुटाने का किसी कंपनी का अपनी तरह का पहला प्रयास है. वह भी लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान जिस तरह से रिलायंस में निवेश की होड़ लगी है, उसने तमाम विश्लेषकों को चकित कर दिया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस के 74 कर्मचारी हुए करोड़पति, चेयरमैन नीलेकणी ने नहीं लिया वेतन

5जी के लिए सहयोग

इस निवेश के साथ ही रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स को मिलने वाला कुल निवेश 118,318.45 करोड़ रुपये का हो जाएगा. जियो प्लेटफॉर्म्स और क्वालकॉम के बीच हुए इस सौदे से देश में 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जियो को मदद मिलेगी. दोनों कंपनियां कई साल से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं.

निवेश की कतार

सबसे पहले दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने 22 ​अप्रैल को रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का ऐलान किया था. इसके बाद तो जैसे इस कंपनी में निवेश की होड़ लग गई है. फेसबुक और क्वालकॉम के अलावा जियो प्लेटफॉर्म्स में सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटर्टन, पीआईएफ और इंटेल कैपिटल ने निवेश किया है. इनमें से ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की हैं.क्वालकॉम ने भी पहले जैसे ही जियो के वैल्यूएशन के आधार पर निवेश करेगी जिसमें जियो का इक्विटी वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपये का और एंटरप्राइज वैल्यूएशन 5.16 लाख करोड़ रुपये का माना गया है. क्वालकॉम ने भारत में इसके पहले डेयरी, ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस जैसे कई सेक्टर में निवेश किया है.

इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार

Advertisement

ये थी सबसे चर्चित डील

हाल की रिलायंस की सबसे चर्चित डील रही है दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के साथ. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बाद सिल्वर लेक ने 5,656 करोड़ के निवेश से 1.15 फीसदी हिस्सेदारी, विस्टा इक्विटी ने 11,367 करोड़ रुपये के निवेश से 2.32 फीसदी हिस्सेदारी और जनरल एटलांटिक ने 6,598 करोड़ रुपये के निवेश से 1.34 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया.

केकेआर ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश से 2.32 फीसदी हिस्सेदारी तो मुबाडला ने 9,093 करोड़ रुपये के निवेश से 1.85 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया.

(www.businesstoday.in के इनुपट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement