कोरोना वायरस की महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में उद्योग-व्यापार पूरी तरह ठप रहा. इसका प्रभाव लगभग 11 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर भी पड़ने की आशंका जताई जा रही है. एमएसएमई सेक्टर को लेकर सरकार भी गंभीर है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म CHAMPIONS (क्रिएशन एंड हॉर्मोनियस एप्लिकेशन ऑफ मॉडर्न प्रॉसेसेज फॉर इनक्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ) लॉन्च किया. इस दौरान एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. यह प्लेटफॉर्म वित्तीय समस्याओं के साथ ही कच्चे माल, श्रम और विनियामक अनुमति से संबंधित समस्याओं को सुलझाने में सहायक होगा.कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
गौरतलब है कि इससे पहले एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एमएसएमई की परिभाषा बदले जाने के साथ ही इसमें 15 फीसदी इक्विटी खरीदने की योजना बताई. गडकरी ने कमजोर एमएसएमई को उबारने के लिए चार हजार करोड़ के फंड का भी ऐलान किया था.