scorecardresearch
 

बाजार में बढ़त, निफ्टी 33 अंक बढ़ा, सेंसेक्स 123 की बढ़त के साथ बंद

सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में दिन भर बढ़त देखने को मिली. दोपहर में बंद होने तक निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ 9769 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 123 अंक की बढ़त देखने को मिली. यह 31282 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
बाजार में बढ़त
बाजार में बढ़त

सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में दिन भर बढ़त देखने को मिली. गुरुवार को दोपहर में बंद होने तक निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ 9769 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स में 123 अंक की बढ़त देखने को मिली. यह 31282 के स्तर पर बंद हुआ.

जीई पावर इंडिया के शेयर उछले

जीई पावर इंडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिला. दोसन पावर इंडिया से 327.50 करोड़ रुपये का आॅर्डर मिलने से कंपनी के शेयर बेहतर स्तर पर पहुंचे.

7 दिन बाद गिरावट पर लगा ब्रेक

करीब 7 दिन तक लगातार गिरावट का दौर रहने के बाद गुरुवार को इस पर ब्रेक लग गया. सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद मार्केट ने निचले स्तर से रिकवरी करनी शुरू कर दी. बढ़त का यह दौर बाजार के बंद होने तक जारी रहा.

Advertisement

उत्तर कोरिया-यूएस फेडरल रिजर्व भी रहे जिम्मेदार

पिछले कुछ दिनों से उत्तर कोरिया, यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने की आशंकाओं का असर बाजार पर बना रहा. बुधवार को भारतीय सेना की तरफ से म्यांमार बाॅर्डर पर की गई सैन्य कार्रवाई से भी बाजार पर दबाव बढ़ा. हालांकि दबाव के इस दौर पर गुरुवार को ब्रेक लग गया.

Advertisement
Advertisement