प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनेस वर्ल्ड से 'मेक इन इंडिया' की अपील की. इस बाबत बिजनेस लीडर्स से मुलाकात भी की, वहीं अब मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2015 से देश में अपनी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल CBR650 के उत्पादन की योजना रखती है.
गुरुवा को अहमदाबाद जिले के विट्ठलपुर में कंपनी के आगामी संयंत्र की आधारशिला रखी गई. इस दौरान होंडा मोटरसाइकिल के उपाध्यक्ष वाईएस गुलेरिया ने बताया, 'हम अगले साल से भारत में CBR650 का उत्पादन शुरू करेंगे. इसके जरिए हम न केवल अपने मौजूदा कर्मचारियों के कौशल का उपयोग करेंगे बल्कि दुनिया को होंडा इंडिया के विनिर्माण की गुणवत्ता दिखाएंगे.'
हालांकि कंपनी ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह किस संयंत्र में CBR650 का विनिर्माण करेगी. वर्तमान में देशभर में कंपनी के तीन संयंत्र हैं, जो हरियाणा, राजस्थान और कर्नाटक में स्थित हैं.
-इनपुट भाषा से.