सोने के दाम में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह एमसीएक्स में सोना 420 रुपए प्रति दस ग्राम गिरकर 29,854 रुपए पर जा पहुंचा है. कल यह 30,274 रुपए पर बंद हुआ था. उधर चांदी के दामों में भी गिरावट आई है. यह 1.13 प्रतिशत यानी 511 रुपए गिरकर 44626 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची है.
बताया जाता है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संभावित कदमों की आहट से सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी उद्योग को फेडरल रिजर्व द्वारा राहत मिलती रहेगी या नहीं इस बारे में अनिश्चितता के कारण यह गिरावट आई है. विश्लेषकों का कहना है कि सोने के दामों में अभी गिरावट जारी रहेगी क्योंकि फेडरल रिजर्व के निर्णयों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
लेकिन भारत में हाजिर बाजार में सोने के दाम इस समय तेज हैं क्योंकि यहां शादियों का सीजन चल रहा है और सोने की मांग बढ़ गई है, इसलिए खुदरा स्तर पर सोने के दाम ऊपर चल गए हैं.
चांदी की इस समय खरीदारी कम हो गई है. मार्केट एक्सपर्ट निर्मल बांग का कहना है कि चांदी गिरकर 44,000 रुपए प्रति किलो तक भी जा सकती है.