केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने अमेरिकी निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश में कहा है कि विदेशी पूंजी भारत में सर्वाधिक सुरक्षित है और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने के लिए सभी जरूरी तत्व मौजूद हैं.
हावर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा, निवेश सुरक्षा की सर्वाधिक गारंटी है स्थिर और लोकतांत्रिक राजनीतिक संरचना. मैं कानून का शासन, पारदर्शिता और स्वतंत्र न्यायपालिका में भरोसा करता हूं. भारत में ये तीनों मौजूद हैं.'
भारत की कर नीति के बारे में उन्होंने निवेशकों की चिंता को दूर करते हुए कहा कि बदलाव सरकार की मनमर्जी के मुताबिक नहीं होंगे. उन्होंने कहा, 'उभरती अर्थव्यवस्थाओं को अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों की सुविधाएं बढ़ानी होंगी, ताकि उन्हें यह विश्वास हो कि उनकी पूंजी सुरक्षित है.' वित्त मंत्री ने सवालिया लहजे में कहा, 'आखिर वे लम्बी अवधि के लिए निवेश क्यों करेंगे, यदि उन्हें लगेगा कि कानून में बदलाव या सरकारी मनमर्जी से उनकी पूंजी को नुकसान हो सकता है.'
चिदम्बरम ने अमेरिकी निवेशकों को भारत में और खासकर आधारभूत संरचना में निवेश करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'भारत काफी बचत करता है. बचत की दर हाल के वर्षो में न्यूनतम जीडीपी की 30 फीसदी थी. लेकिन भारतीय बचत को निवेश की कमी रह जाती है.'