scorecardresearch
 

कोरोना संकट का असर: इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश 4 साल के निचले स्तर पर

इस दौरान इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) जैसी इक्विटी यानी शेयर आधारित योजनाओं में निवेश 11 फीसदी गिरकर 12,950 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. कोरोना संकट से शेयर बाजारों में नरमी का माहौल है और निवेशक पैसा लगाने से हिचक रहे हैं.

Advertisement
X
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश घटा
इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश घटा

  • कोरोना संकट की वजह से शेयर बाजारों में नरमी हावी
  • निवेशक शेयर आधारित फंडों में पैसा लगाने से हिचक रहे हैं

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले और शेयर बाजार में नरमी के माहौल से निवेशकों के सेंटिमेंट पर गहरा असर हुआ है. इसकी वजह से मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में निवेश 46 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों से जो पैसा जुटाते हैं उसे शेयर बाजार में लगाते हैं. इस दौरान इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) जैसी इक्विटी यानी शेयर आधारित योजनाओं में निवेश 11 फीसदी गिरकर 12,950 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें अप्रैल में 51.8 फीसदी की भारी गिरावट आई थी. इस तरह इक्विटी योजनाओं में सितंबर 2019 के बाद ​लगातार दूसरे महीने पहली बार गिरावट देखी गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

हालांकि मई महीने में इन योजनाओं के ​रीडम्प्शन यानी पैसा निकालने की दर में भी 7.4 फीसदी की गिरावट आई है. इसकी वजह से मई महीने के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध निवेश पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. यह अप्रैल के 6,213 करोड़ रुपये के मुकाबले मई में 5,257 करोड़ रुपये रहा. कुल मिलाकर इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.4 फीसदी घटकर 6.5 लाख करोड़ रुपये रहा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बाजारों में उतार-चढ़ाव

गौरतलब है कि करीब एक दशक की सबसे खराब मंथली गिरावट के बाद अप्रैल में शेयर बाजारों में वापसी हुई थी और 14.4 फीसदी की बढ़त देखी गई, लेकिन मई में फिर सेंसेक्स में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई.

एसआईपी में भी कम हो रहा निवेश

इक्विटी ओरिएंटेड स्कीम्स में 87 फीसदी निवेश व्यक्तिगत या छोटे निवेशक करते हैं और इन दिनों वे निवेश को लकर काफी सचेत हैं. उनका यह रवैया इस हिसाब से भी समझा जा सकता है कि पिछले दो महीने में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP में निवेश गिरता जा रहा है. छोटे निवेशकों का मासिक योगदान मार्च 2020 में 8,641 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर रहा लेकिन अगले दो महीने में इसमें करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 53 दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया प्लान

इक्विटी वैल्यू में गिरावट

मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की नवीनतम फंड फोलियो रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 20 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) का कुल इक्विटी वैल्यू मई में 1.6 फीसदी घट गया है. सबसे ज्यादा मंथली गिरावट एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और निप्पन इंडिया म्यूचुअल फंड के इक्विटी वैल्यू में आई है. इन दोनों में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड के इक्विटी वैल्यू में 2.4 फीसदी, एसबीआई के वैल्यू में 2.2 फीसदी और एक्सिस म्यूचुअल फंड के वैल्यू में 1.9 फीसदी की गिरावट आई है.

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement