कोरोना संकट के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत के विकास में आईसीसी के योगदान का जिक्र किया तो वहीं उद्यमियों को आपदा को अवसर में बदलने की सलाह दी.
- पीएम मोदी ने कहा कि ये समय अवसर को पहचानने का है, खुद को आज़माने और नई बुलंदियों की ओर जाने का है. ये अगर सबसे बड़ा संकट है, तो हमें इससे सबसे बड़ी सीख लेते हुए, पूरा लाभ भी उठाना चाहिए.
-पीएम मोदी ने कहा कि देश में ही सोलर पैनल की मैन्युफेक्चरिंग, पावर स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए बेहतर बैटरीज के रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में निवेश करें. जो इस काम में जुटे हैं, ऐसे संस्थानों की, MSMEs की मदद करें.
-पीएम मोदी ने कहा कि GeM प्लेटफॉर्म के जरिए छोटे-छोटे सेल्फ हेल्प ग्रुप, MSMEs, सीधे भारत सरकार को अपने गुड्स और अपनी सर्विसेज उपलब्ध करा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने की जरूरत है.
- पीएम मोदी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा. हम हमेशा सुनते आए हैं कि जो बंगाल आज सोचता है, बाकि देश कल सोचता है. हमें इससे प्रेरणा लेते हुए हमें आगे बढ़ना होगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी नॉर्थ ईस्ट, पूर्वी भारत में इतने दशकों से काम कर रहे हैं. सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत जो तमाम कदम उठाए हैं, इनका बहुत बड़ा लाभ इस क्षेत्र को होगा. मैं समझता हूं कि कोलकाता भी खुद फिर से एक बहुत बड़ा लीडर बन सकता है.
ये पढ़ें-लोकल के लिए वोकल होना जरूरी, स्वदेशी को अवसर बनाएं
- पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट देश के लिए टर्निंग पॉइंट है. आत्मनिर्भर भारत से ही यह संभव हो सकता है. कोरोना संकट से पूरी दुनिया परेशान है. हमें आपदा को अवसर में बदलना होगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि हर वो चीज, जिसे इंपोर्ट करने के लिए देश मजबूर हैं, वो भारत में ही कैसे बने. इस पर विचार करने की जरूरत है. भविष्य में उन्हीं प्रोडक्ट का भारत एक्सपोर्ट कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है.
बता दें कि इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स यानी आईसीसी 95 साल का हो गया है. इसके नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची, गुवाहाटी, सिलीगुड़ी और अगरतला में क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ कोलकाता में इसका मुख्यालय है.