scorecardresearch
 

खुलने वाला है एडलैब्स एंटरटेनमेंट का पहला थीम पार्क

फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी प्रवर्तित एडलैब्स एंटरटेनमेंट का पहला थीम पार्क एडलैब्स इमैजिका 18 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा.

Advertisement
X

फिल्म निर्माता मनमोहन शेट्टी प्रवर्तित एडलैब्स एंटरटेनमेंट का पहला थीम पार्क एडलैब्स इमैजिका 18 अप्रैल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर 300 एकड़ क्षेत्र में स्थित इस पार्क के विकास में करीब 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.

शेट्टी ने बताया, ‘कंपनी दूसरा थीम पार्क हैदराबाद में स्थापित करने की संभावना तलाश रही है जिसके लिए परियोजना पर पहले ही हस्ताक्षर किया जा चुका है. अगर सबकुछ ठीक रहा इस साल के अंत तक यह पार्क खुल जाएगा. यह करीब 60 एकड़ में स्थित होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगले एक साल में, हम एक वाटर पार्क और होटल शुरू करने की संभावना तलाश रहे हैं जिसमें कुल 1,650 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.’

Advertisement
Advertisement