scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम

रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 1/8
पहले दिल्‍ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 487.18 रुपये थी. इन बढ़ी कीमतों का आपकी जेब  पर कोई असर नहीं पड़ेगा, अगर आपने सिर्फ अपने पेमेंट करने का तरीका बदला.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 2/8
पेमेंट का तरीका बदलकर आप न सिर्फ बढ़ी कीमतों के असर से बच पाएंगे,बल्कि आपको एक सब्सिडी वाला सिलेंडर पिछली कीमत से भी कम में मिलेगा.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 3/8
लगातार डिजिटलाइजेशन और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार आम आदमी को भी कई चीजों के लिए इंसेंटिव दे रही है. गैस सिलेंडर बुकिंग पर आपको इसी तरह की छूट दी जा रही है.
Advertisement
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 4/8
अपना पेमेंट का तरीका बदलकर आप सिर्फ इस बार नहीं, बल्‍क‍ि हमेशा डिस्‍काउंट हासिल करते रह सकते हैं. कम से कम तब तक तो छूट पा ही सकते हैं, जब तक सरकार ने छूट की ये व्‍यवस्‍था खत्‍म नहीं की.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 5/8
गैस बुकिंग के दौरान अगर आप हमेशा डिस्‍काउंट पाना चाहते हैं, तो कैश में पेमेंट करने की आदत छोड़ दीजिए. डिस्‍काउंट हासिल करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी. इसके अलावा आप डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 6/8
अगर आप गैस बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो इसके लिए आपको टोटल बिल पर 5 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा. जैसे ही आप कैशलेस पेमेंट करेंगे, ये डिस्‍काउंट अपने आप आपके बिल में से घट जाएगा.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 7/8
इसके हिसाब से दिल्‍ली में 488.68 रुपये के एक सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर आपको महज 483.68 रुपये में मिलेगा, जो पिछली कीमतों से भी कम है.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों का आप पर नहीं होगा असर, बस करें ये काम
  • 8/8
आपको यह डिस्‍काउंट हमेशा मिलते रह सकता है बशर्ते आप हमेशा कैशलेस पेमेंट करें. आप चाहे भारत गैस के ग्राहक हों या फिर एचपी या इंडेन. यह ऑफर सबके लिए वैलिड है.
Advertisement
Advertisement