scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया

ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 1/12
इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय नजदीक आ गया है. असेसमेंट इयर 2017-18 के लिए 31 मार्च तक आपको अपना आईटीआर फाइल कर लेना चाहिए. अगर आप इस बार खुद ही आईटीआर भरने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह काम आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 2/12
ऑनलाइन आईटीआर भरने की पूरी प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं. यहां 10 स्टेप्स में समझ‍िए कैसे आप ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर सकते हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 3/12
स्टेप 1:
सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर पहुंचें.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 4/12
स्टेप 2:
अगर आप पहली बार आयकर रिटर्न फाइल कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको 'न्यू रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्ल‍िक करना होगा. इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपको जरूरी डिटेल एंटर करनी हैं और आप यहां रजिस्टर हो जाएंगे. इसके जरिये आप अपना यूजर आईडी बनाएंगे. याद रख‍िये रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 5/12
स्टेप 3:
रजिस्टर करने के बाद 'लॉग इन' पर क्ल‍िक करें और अपनी यूजर आईडी की बदौलत आईटीआर फाइल करने के लिए पहुंचें. आपका पैन कार्ड नंबर आपका यूजर आईडी होता है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 6/12
स्टेप 4: 
जैसे ही आप साइन इन हो जाएंगे, तो आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा. यहां आपको 'ई-फाइल' टैब पर क्ल‍िक करना होगा.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 7/12
स्टेप 5:
यहां क्ल‍िक करने के बाद आपको 'Prepare and submit ITR online' विकल्प पर जाना है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 8/12
स्टेप 6:
अब आपके सामने जो विंडो खुलेगी. उसमें आपको एसेसमेंट इयर चुनना होगा. इसके साथ ही आपको आईटीआर फॉर्म चुनना होगा. अगर आप वेतनभोगी हैं, तो सामान्य तौर पर यह ITR-1 (सहज) फॉर्म ही होगा. इसके साथ ही आप यहां अपना पता भी चुन सकते हैं. इसके लिए पैन कार्ड में दिया हुआ पता, पिछले रिटर्न में दिया हुआ एड्रेस और नया एड्रेस भी चुन सकते हैं.   (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 9/12
स्टेप 7:
ये सब डिटेल डालने के बाद आपको 'सब्म‍िट' बटन दबाना है. जैसे ही आप सब्म‍िट करेंगे, आप उस फॉर्म पर पहुंच जाएंगे, जो आपने चुना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 10/12
स्टेप 8: 
आईटीआर फॉर्म भरने से पहले यह सही होता है कि आप यहां दिए गए 'निर्देशों' को जरूर पढें. इससे आपको आईटीआर फाइल करना आसान होगा और आपसे गलतियां भी नहीं होंगी.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 11/12
स्टेप 9:
इसके बाद आपको सभी जरूरी डिटेल एंटर करनी हैं. अपनी आय से जुड़ी सभी डिटेल एंटर करने के बाद आपको सब्म‍िट बटन दबाना है. इसके बाद आपका आईटीआर अपलोड होगा. आपको इसे मौजूद विकल्पों के जरिये वेरीफाई करना होगा.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऑनलाइन ITR भरना है काफी आसान, 10 स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया
  • 12/12
स्टेप 10:
अगर आपने अपना डिजिटल सिग्नेचर रजिस्टर किया हुआ है, तो वेरीफाई करने के लिए आप उसे अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधार ओटीपी अथवा इलेक्ट्रोनिक वेरीफ‍िकेशन कोड के जरिये भी वेरीफाई कर सकते हैं. एक बार आपका आईटीआर वेरीफाई हो जाता है, तो आयकर विभाग इसकी जानकारी आपको आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेज देता है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement