scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान

इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 1/6
विमानन कंपनी इंडिगो यात्रियों के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. इंडिगो ने तीन दिन की ‘समर सेल’ की घोषणा की है जो मंगलवार से शुरू हो गई है और 16 मई तक चलेगी. एयरलाइन ने 53 डोमेस्टिक और 17 इंटरनेशनल रूटों के लिए सस्ते टिकटों की पेशकश की है. (Photo: File)
इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 2/6

एयरलाइन ने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत यात्री 29 मई से 28 सितंबर के दौरान यात्रा कर सकेंगे. इसमें यात्रियों के लिए किराया 999 रुपये (सभी शुल्क शामिल) से शुरू होगा. (Photo: File)
इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 3/6
खबरों के मुताबिक इंडिगो ने समर सेल के लिए 10 लाख सीटें आरक्षित रखी है. इस समर सेल में बुक किए गए टिकट पर 29 मई से 28 सितंबर तक यात्रा की जा सकेगी. (Photo: File)
Advertisement
इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 4/6
जिन मार्गों के लिए एयरलाइन ने यह पेशकश की है उनमें दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, हैदराबाद-दुबई, चेन्नई-कुवैत, दिल्ली-क्वालालंपुर और बेंगलुरु-माले शामिल हैं. (Photo: File)
इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 5/6
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बाउल्टर ने कहा, 'गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के तहत हम तीन दिन की विशेष बिक्री की पेशकश कर रहे हैं. यह पेशकश मंगलवार से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी.' (Photo: File)
इंडिगो एयरलाइन की 'समर सेल', महज 999 रुपये में भरें उड़ान
  • 6/6
एयरलाइन का कहना है कि छुट्टियों के सीजन को खास बनाने के लिए इंडिगो प्रीपेड अतिरिक्त सामान और प्रीपेड एक्सप्रेस चेक इन सेवा पर 30 प्रतिशत की आकर्षक छूट दे रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 44 प्रतिशत है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement