scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम

अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम
  • 1/5
देश की ट्रेनों में भी अब हवाई जहाज की तरह ब्लैक बॉक्स का इस्तेमाल होगा. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं के लिए दुर्घटनाओं का पता लगाना और चालक दल के कार्यों का आंकलन करना सुगम बनाने के लिए जल्द ही ट्रेनों में वॉइस रिकॉर्डर या ब्लैक बॉक्स लगाया जाएगा. (Photo: getty)
अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम
  • 2/5
रेलयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने लोको कैब वॉइस रिकॉर्डिग (एलसीवीआर) डिवाइस इंजन में लगाने का फैसला किया है. यह जानकारी रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि यह सिस्टम विकास के क्रम में है. (Photo: getty)
अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम
  • 3/5
इंजन में लगे वीडियो/वॉइस रिकॉर्ड रिस्टम से जांचकर्ताओं को महत्वपूर्ण आंकड़े प्राप्त होंगे, जो कि उनको हादसे के कारणों के लिए जिम्मेदार घटनाओं के तार जोड़ने में मदद करेंगे. (Photo: getty)

Advertisement
अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम
  • 4/5
साथ ही, इससे संचालन संबंधी समस्यओं और चालक दलों के निष्पादन समेत मानवीय कारकों के बारे में भी जानने में मदद मिलेगी. फिलहाल, ब्लैकबॉक्स का इस्तेमाल वायुयान में ही होता है. (Photo: getty)
अब ट्रेनों में होगा प्लेन जैसा ब्लैक बॉक्स, जानें- कैसे करेगा काम
  • 5/5
इसमें दो अलग-अलग उपकरण होते हैं. एक में उड़ान के आंकड़ों की रिकॉर्डिग होती है और दूसरे में कॉकपिट की ध्वनि. यह हवाई जहाज के पिछले हिस्से में होता है, जहां वे किसी दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षित बचे रहते हैं. (Photo: getty)
Advertisement
Advertisement