scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव

Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 1/8
Hyundai ने बुधवार को Santro का स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया. इस नई सैंट्रो मैनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल की कीमत 5.17 लाख और एएमटी मॉडल की 5.75 लाख रुपये है, ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 2/8
दरअसल एक साल पहले 23 अक्टूबर 2018 को हुंडई कंपनी ने नई Santro भारत में लॉन्च की थी. जिसके एक साल पूरे होने पर बुधवार को Hyundai Santro की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इसका एनिवर्सरी एडिशन मॉडल लॉन्च किया है.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 3/8
सैंट्रो का यह स्पेशल एडिशन मॉडल कार के Sportz वेरिएंट पर आधारित है. यह नई कॉम्पैक्ट कार मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने कई बदलाव के साथ इसे लॉन्च किया है.
Advertisement
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 4/8
अगर फीचर्स में बदलाव की बात करें तो सैंट्रो के एनिवर्सरी एडिशन में रूफ रेल्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है. कार के व्हील कवर्स डार्क ग्रे कलर में है.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 5/8
हुंडई ने इस स्पेशल सैंट्रो के दरवाजों पर क्लैडिंग, बूट के बेस पर क्रोम पट्टी और एनिवर्सरी एडिशन की बैजिंग दी गई है. यह कार बाजार में दो कलर पोलार व्हाइट और ऐक्वा टील में उपलब्ध रहेगी.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 6/8
इंटीरियर
सैंट्रो के स्पेशल एडिशन मॉडल के इंटीरियर में भी आपको बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के बाहरी किनारे में, साइड एसी वेंट्स पर और गियर-स्टिक के ऊपर राउंड पर ऐक्वा टील कलर फिनिश दिया गया है. इसके अलावा फैब्रिक सीट डिजाइन भी अपडेट की गई है.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 7/8
इंजन
एनिवर्सरी एडिशन सैंट्रो के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.1-लीटर, 4-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन है, जो 69hp का पावर और 99Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हैं.
Hyundai की स्पेशल Santro, फीचर और कीमत में बदलाव
  • 8/8
कीमत
कीमत के मोर्चे पर एनिवर्सरी सैंट्रो थोड़ी महंगी है. स्टैंडर्ड Sportz वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 10 हजार रुपये अधिक है. फिलहाल भारतीय बाजार में सैंट्रो की टक्कर टाटा टिएगो, मारुति वैगनआर और सिलेरियो जैसी कारों से है.
Advertisement
Advertisement