आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन चुका है. यही वजह है कि कई जगहों पर आपको लिए आधार के बिना कोई काम करना संभव नहीं हो रहा है. ऐसे में अगर आप आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो आप आसानी से घर बैठे आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगा सकते हैं.
2/7
आधार सेंटर का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाना होगा. जैसे ही आप यहां पहुंचेंगे, तो आपको होम पेज पर 'Enrolment & Update Centres in Banks & Post offices' का विकल्प मिलेगा.
3/7
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको सर्च करने की खातिर तीन विकल्प मिलेंगे. यहां आप राज्य, पिन कोड और सर्च बॉक्स के जरिये आधार सेंटर को सर्च कर सकते हैं.
Advertisement
4/7
राज्य के जरिये: अगर आप अपने राज्य के नाम से सर्च करना चाहते हैं, तो आपको राज्य, जिले, उप जिले (सब डिस्ट्रिक्ट) और गांव या शहर (वैकल्पिक) का चुनाव करना होगा. इसके बाद कैप्चा एंटर करने के बाद आपके सामने सेंटर्स की लिस्ट आ जाएगी.
5/7
पिन कोड के जरिये: पिन कोड के जरिये सर्च की खातिर भी आपको वही करना है. पिन कोड दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा एंटर करना होगा. इस आधार पर सेंटर्स की लिस्ट खुलेगी.
6/7
सर्च बॉक्स: सर्च बॉक्स के जरिये आप सेंटर सर्च करने की खातिर आपको जिस जगह का सेंटर खोजना है. उसका नाम डालना होगा. कैप्चा एंटर करने के बाद सर्च कीजिए और सेंटर्स की लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी.
7/7
प्राइवेट सेंटर का पता करने का ये है प्रोसेस: वेबसाइट पर ही आपको ‘आधार एनरॉलमेंट सेक्शन’ में ‘लोकेट एनरॉलमेंट एंड आधार सेंटर (Locate Enrolment & Update Centres)’ का विकल्प मिलेगा. यहां आप निजी और बैंक परिसर में मौजूद आधार सेंटर्स का पता लगा सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)