scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक

इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 1/10
वैसे भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को विश्वास है कि 31 जनवरी तक सभी कंजूमर अपने मनपसंद चैनल की लिस्ट तैयार कर नई व्यवस्था को अपना लेंगे. साथ ही TRAI ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नई व्यवस्था अपनाने के लिए तय समयसीमा को 1 फरवरी से आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है. यानी 31 जनवरी तक कंजूमर को हर हाल में TRAI के नये नियम को अपनाना होगा. (Photo: Getty)
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 2/10
TRAI का कहना है कि नई व्यवस्था से टीवी देखना और आसान हो जाएगा. ग्राहकों पर बेवजह के चैनल नहीं थोपे जाएंगे, साथ ही इससे केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी. ग्राहकों के सामने अपनी पसंद के चैनल चुनने और केवल उन्हीं के लिए भुगतान करने का विकल्प मौजूद होगा. नए नियम के तहत 100 SD चैनल्स के लिए उपभोक्ताओं को 130 रुपये अदा करने होंगे. इसपर GST अतिरिक्त देना होगा. इस पैकेज में फ्री-टू-एयर और पेड चैनल्स दोनों ही शामिल किए जाएंगे.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 3/10
ट्राई की मानें तो उपभोक्ता तेजी से विकल्प चुनने का काम कर रहे हैं. लेकिन क्या ट्राई ने चैनल चुनने के लिए जो विकल्प दिया है, उसे आप आसानी से समझ पा रहे हैं. अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं तो हम आपको महज 7 स्टेप में बताते हैं कि कैसे आप अपनी जरूरतों के हिसाब से चैनल चुनें. ताकि आपके बजट के अंदर चैनल पैक रहे.
Advertisement
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 4/10
STEP-1
आपको बता दें ग्राहकों के लिए TRAI ने नई वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके जरिये आप अपने बजट के मुताबिक मनपसंद चैनल चुन सकते हैं. सबसे पहले आप इस लिंक (https://channel.trai.gov.in/index.html) को ओपन करें. इसके नीचे GET START पर क्लिक करें. नया पेज खुलते ही आपको STEP-1 में नाम लिखने के लिए कहा जाएगा. उदाहरण के लिए यहां पर हमने अपना नाम (AMIT DUBEY) भर दिया और Continue कर दिया.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 5/10
STEP-2
आप जैसे STEP-1 को भरकर Continue करेंगे तो STEP-2 में पहुंच जाएंगे. यहां फिर आपको राज्य का नाम सेलेक्ट करना है, जहां आप रहते हैं. उदारहण के यहां हमने हरियाणा चुना है. राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही हमने फिर Continue कर दिया.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 6/10
STEP-3
STEP-3 में आपके सामने ऊपर दिए तस्वीर की तरह पेज खुलेंगे. जिसमें आपको भाषा चुनने की जरूरत होगी. अगर आप केवल हिन्दी माध्यम में चैनल देखना चाहते हैं तो Hindi सेलेक्ट करें या फिर केवल अंग्रेजी के लिए English बटन पर क्लिक करें. हमने हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में क्लिक कर दिया है, क्योंकि हमें दोनों भाषाओं के चैनल देखने की जरूरत है. यहां आप क्षेत्रीय भाषाओं का भी चयन कर सकते हैं.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 7/10
STEP-4
भाषा का चयन कर जैसे ही अगले स्टेप में आप जाएंगे आपके सामने तमाम चैनल के सेक्शन दिखेंगे. आप ऊपर की तस्वीर में देख सकते हैं, बिल्कुल ऐसी ही तस्वीर आपके सामने होगी. इसमें आपको जो-जो कैटेगरी पसंद हैं, उसपर क्लिक करना होगा. जैसे हमने अपनी जरूरतों के हिसाब से न्यूज, म्यूजिक, स्पोर्ट्स, भक्ति, इंफोटेंमेंट, मूवी, किड्स और जेनरल इंटरटेंमेंट का चयन किया है.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 8/10
STEP-5 (HD या SD)
पांचवें स्टेप में आपके सामने (Channel Types) होगा, जिसके दो ऑप्शन होंगे- HD और SD. अगर आप HD चैनल का लुफ्त उठाने चाहते हैं तो HD पर क्लिक करें अन्यथा फिर SD का चयन करें. SD के मुकाबले HD चैनल देखना महंगा पड़ता है. आगे बढ़ने के लिए यहां हमने HD का चयन किया है.
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 9/10
STEP-6 (PRICE LIST)
यहां आपके सामने ऊपर की तस्वीर जैसी एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको दिखेगा कि आपने क्या-क्या सेलेक्ट किया है. इस पेज में आपके सामने तमाम चैनल्स और उसके रेट होंगे. आपको टीवी पर क्या देखना है उसका यहां आप चयन कर सकते हैं. जिस-जिस चैनल का आप चयन करेंगे, उसका अलग-अलग रेट दिया हुआ है और आपको उसी के आधार पर भुगतान करना पड़ेगा.
Advertisement
इन 7 स्टेप में 31 जनवरी से पहले चुनें अपना सस्ता DTH मंथली पैक
  • 10/10
STEP-7
आखिर स्टेप में हम आपको खास बात बताने जा रहे हैं. हमने अभी तक केवल कैटेगरी चयन किया है और HD चैनल देखने की इच्छा जाहिर की है. आपको आसानी से समझाने के लिए हमने ऊपर लाल रंग का एक घेरा बना दिया है, जिसमें 154 रुपये लिखा हुआ है. यानी इसके बाद अब आप नीचे जिस चैनल को जोड़ेंगे उसका फीस जुड़ता जाएगा. जैसे कि आप 'आजतक HD' को सेलेक्ट करते हैं तो उसके लिए आपको 1.50 रुपये हर महीने अतिरिक्त देना होगा. यानी रकम बढ़कर 155.50 रुपये हो जाएंगे. इसके अलावा अतिरिक्त 18 फीसदी GST चार्ज भी वसूला जाएगा. इसी तरह आपके नीचे PAY चैनल की लिस्ट है और आप उसे सेलेक्ट करते जाएंगे और उसका मंथली चार्ज आपके खाते में जुड़ता जाएगा, और फिर आपका पैक तैयार हो जाएगा.
Advertisement
Advertisement