दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहर वायु प्रदूषण से कराह रहे हैं, छोटे शहर भी अब अछूते नहीं हैं. हर दिन सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, और साथ में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार को वर्षों पहले प्लान तैयार कर लेना था. लेकिन अब जब दरवाजे पर भीषण समस्या खड़ी है तब इसके लिए तेजी से प्लान बनाए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है और बिना अड़चन उसे लागू करने में जुट गई है. सबसे पहले केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को देश में बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर पर निवेश कर रही है. इसके लिए शुरुआती दौर में देश के बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है. चार्जिंग स्टेशन लगाने का काम तेजी से चल रहा है.
वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से सौगातों की बौछार कर दी गई है. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर तमाम तरह की छूट दी जा रही है, ताकि लोगों का पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों से मोहभंग हो जाए.
पहली सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करते हुए कहा था कि अगर कोई व्यक्ति कार लोन लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदता है तो उसके 1.5 लाख ब्याज पर आयकर में छूट मिलेगी.
दूसरी सौगात
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 27 जुलाई को GST काउंसिल की बैठक में ई-वाहनों पर जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. सरकार के इस कदम से न सिर्फ ई-वाहनों के खरीदार उत्साहित होंगे, बल्कि कंपनियों को भी ज्यादा से ज्यादा ई-व्हीकल बनाने के लिए बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी चार्जरों और चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है.
ऐसे होगा फायदा
आइए जानते हैं कि 12 फीसदी की तुलना में जीएसटी 5 फीसदी लगने पर कितनी बचत होगी. आप कार या बाइक की खरीदारी पर कितना बचा सकते हैं.
अगर जीएसटी 12 फीसदी
31 जुलाई तक इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आप 1 अगस्त से पहले 10 लाख रुपये (एक्स फैक्ट्री कीमत) तक की इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो उसपर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, यानी जीएसटी की रकम करीब 1.20 लाख रुपये होगी. इस तरह कार की कीमत बढ़कर 11.2 लाख रुपये हो जाएगी.
5 फीसदी जीएसटी पर
पहली अगस्त से इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गई है, इसलिए 10 लाख रुपये वाली कार पर जीएसटी 50 हजार रुपये लगेगा. यानी कार की कीमत 10.50 लाख रुपये हो जाएगी. इस तरह से 10 लाख की कार खरीदारी पर 70 हजार रुपये की बचत होगी.
इसके अलावा कोई 20 लाख रुपये तक की इलेक्ट्रिक कार खरीदता है तो उसे 5 फीसदी जीएसटी रेट लगने से कुल 1 लाख 40 हजार रुपये की बचत होगी. वहीं 30 लाख रुपये की कार लेने पर करीब 2 लाख 10 हजार रुपये अतिरिक्त बचा पाएंगे.
बाइक कितनी सस्ती होगी?
जीएसटी रेट में बदलाव से अगर आप 1 लाख रुपये की कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदते हैं तो आपको 7 हजार रुपये की बचत होगी. जबकि 50 हजार रुपये की इलेक्ट्रिक बाइक पर साढ़े 3 हजार रुपये की बचत होगी.