scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस

इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 1/6
अक्सर हम लोग घर में पालतू जानवर रखते हैं. इनकी देखरेख पर भी हमें काफी खर्च करना पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आपका पालतू जानवर आपको बिना कुछ किये अमीर बना दे. वो भी करोड़पति? शायद नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है. (Photo: AP)
इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 2/6
टबाथा बंडसिन एक वेटर थीं. वह एक आम आदमी की तरह ही अपने खर्च और जरूरतों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोश‍िश करती थी. उनके पास एक बिल्ली थी, जिसका नाम Tardar Sauce है. हालांकि अब यह ग्रंपी कैट के नाम से फेमस है. (Photo: AP)
इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 3/6
इस बात का सच बताने के लिए टबाथा ने अपनी बिल्ली का एक वीडियो यूट्यूब पर डाला. उनकी बिल्ली के पहले वीडियो को ही 24 घंटे के भीतर 15 लाख व्यूज मिले. इसके बाद उनके पास टी-शर्ट, मेमेज समेत अन्य मर्चंडाइज के लिए कॉल आने लगे. और इस तरह उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालने के साथ ही ग्रंपी कैप नाम से एक वेबसाइट भी शुरू कर दी. (Photo: Grumpy cat)
Advertisement
इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 4/6
टेलीग्राफ यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रंपी कैट इतना फेमस हुई कि 2014 में इसने हॉलीवुड सेलेब्रिटी ग्वानेथ पाल्त्रो को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. इस साल ग्रंपी कैट ने 10 करोड़ डॉलर की कमाई की. जब कि ग्वानेथ ने 2.2 करोड़ डॉलर कमाए. (Photo: Facebook/grumpy cat)
इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 5/6
टबाथा ने 2012 में ही वेट्रेस की नौकरी छोड़ दी. आज वह एक करोड़पति कारोबारी महिला हैं. वह ग्रंपी कैट लिमिटेड नाम से कंपनी चलाती हैं. यह कंपनी ग्रंपी कैट टी-शर्ट, कप, मर्चंडाइज और अन्य चीजें बनाती हैं. न ही ग्रंपी कैट की पॉप्युलैरिटी कम हुई है और न ही इस कंपनी की कमाई. लोग आज भी इस बिल्ली के वीडियो देखना पसंद करते हैं. (Photo: Reuters)
इस बिल्ली ने अपनी मालक‍िन को बनाया करोड़पति, आज है वर्ल्ड फेमस
  • 6/6
बता दें कि बुधवार को यूट्यूब कुछ देर के लिए चलना बंद हो गया था. इससे पूरी दुनिया के यूट्यूबर के बीच हड़कंप सा मच गया था. क्योंकि आज यूट्यूब कमाई का एक सबसे बड़ा जरिया बन चुका है. इससे कई लोग हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं. यूट्यूब के बूते मिली प्रसिद्धी से कमाई करने वाले कई लोग हैं. टबाथा इनमें से एक हैं. (Photo: Reuters)
Advertisement
Advertisement