इस बात का सच बताने के लिए टबाथा ने अपनी बिल्ली का एक वीडियो यूट्यूब पर डाला. उनकी बिल्ली के पहले वीडियो को ही 24 घंटे के भीतर 15 लाख व्यूज मिले. इसके बाद उनके पास टी-शर्ट, मेमेज समेत अन्य मर्चंडाइज के लिए कॉल आने लगे. और इस तरह उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो डालने के साथ ही ग्रंपी कैप नाम से एक वेबसाइट भी शुरू कर दी. (Photo: Grumpy cat)