scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?

Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 1/9
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत अन्य कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने फ्रीडम सेल शुरू कर दिया है. अमेजॉन 9 से 12 अगस्त तक फ्रीडम सेल चला रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट भी मैदान में उतर गई है. वह 10 से बिग फ्रीडम सेल शुरू करेगी.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 2/9
ई-कॉमर्स कंपनियों की इस सेल में आपको कई स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं, लेक‍िन अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आप दूसरों से ज्यादा ड‍िस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 3/9
यहां मिलेगी 10% छूट:
अमेजॉन ने आज से ही अपना फ्रीडम सेल शुरू किया है. इसमें अमेजन कई उत्पादों पर भारी ड‍िस्काउंट दे रही है. लेक‍िन अगर आप इस छूट को थोड़ा और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप एसबीआई का सहारा ले सकते हैं.
Advertisement
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 4/9
यह ऑफर 9 से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान आपको एसबीआई कार्ड  अथवा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड  से खरीदारी करने पर अध‍िकतम 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 5/9
दरअसल भारतीय स्टेट बैंक आपको अपने कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी तक का ड‍िस्काउंट दे रहा है. हालां‍कि इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम 3 हजार रुपये की शॉपिंग यहां से करें.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 6/9
इसके साथ ही ये भी ध्यान रख‍िये कि अगर आप ने ऑर्डर कैंसल किया, तो आपको इस ऑफर का फायदा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में आपको जो रिफंड मिलेगा, उसमें एसबीआई कार्ड की वजह से मिली छूट का पैसा शामिल नहीं होगा.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 7/9
यहां भी है छूट:
भारतीय स्टेट बैंक पेपरफ्राई के साथ मिल कर एक स्पेशल ऑफर दे रहा है. इसके तहत आपको फर्नीचर की खरीदारी पर  5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस ऑफर को लेने के लिए आपको एसबीआई के योनो ऐप से भुगतान करना होगा.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 8/9
बिग बाजार से खरीदारी पर भी:
बिग बाजार भी 11 अगस्त से महाबचत स्पेशल सेल ऑफर शुरू करने वाला है. इस दौरान भी आपके लिए एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है.
Freedom Sale: SBI ग्राहकों को दूसरों से ज्यादा छूट, जानें कैसे?
  • 9/9
क्यों यहां शॉपिंग के दौरान आपको 10 फीसदी तक की छूट एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करने पर मिलेगी. हालांकि ये छूट कुछ शर्तों के साथ ही आपको मिलेगी. इसलिए खरीदारी से पहले इन्हें अच्छे से जान व समझ लें. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement
Advertisement