अभी तक आप ने अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम में जाकर पैसे निकाले होंगे, लेकिन आप अपने आधार कार्ड के सहारे भी ऐसा कर सकते हैं.
2/8
फिनटेक फर्म महाग्राम भारत में 1 लाख से भी ज्यादा आधार आधारित ATM मशीन लगाने जा रही है. इसका खास मकसद उन क्षेत्रों तक एटीएम की सेवा को पहुंचाना है, जहां बैंकों की एटीएम मशीनें काफी ज्यादा दूरी पर होते हैं.
3/8
इन एटीएम के जरिये आप कैश निकाल सकेंगे. इसके अलावा आप कैश डिपोजिट, बैलेंस चेक करना, मिनि स्टेटमेंट निकालने समेत लोन का भुगतान भी कर सकते हैं. यही नहीं, पैन कार्ड, ई-केवाईसी और लोन वितरण जैसी सुविधाएं भी इनके जरिये दी जाएंगी.
Advertisement
4/8
क्या है आधार आधारित भुगतान:
आधार आधारित भुगतान (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. इसके जरिये बैंक और वित्तीय संस्थान अपनी सेवाएं देने के लिए 12 नंबर के आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. इसे आरबीआई की मान्यता भी मिल चुकी है.
5/8
इस व्यवस्था के तहत आपका फिंगरप्रिंट और मोबाइल नंबर आपके डेबिट कार्ड के समान काम करता है. इसके लिए आपको पिन एंटर करने की भी जरूरत नहीं होती है.
6/8
अगर आप कैश विद्ड्रॉ करना चाहते हैं, तो आपको अपने बैंक प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर देना होगा. जैसे ही आप अपना आधार नंबर उसे देंगे. इसके बाद प्रतिनिधि आपका फिंगरप्रिंट वेरीफाई करेगा. फिंगरप्रिंट वेरीफिकेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी एंटर करने के बाद आप कैश ले सकेंगे.
7/8
फिलहाल आधार एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको किसी भी तरह का सर्विस चार्ज नहीं देना होता है. इस व्यवस्था को देश के ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
8/8
आधार अथॉरिटी के मुताबिक उसने अभी तक 4 लाख से भी ज्यादा आधार माइक्रो एटीएम तैयार किए हैं. इनके जरिये देश के कई भागों में डूअरस्टेप बैंकिंग मुहैया की जा रही है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)