भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक ‘इन्वेस्टर चार्टर’ (Investor Charter) जारी किया है. यह इन्वेस्टर चार्टर निवेशकों को बता रही है कि अगर आप बता गए Do's और Don't को फॉलो करेंगे तो नुकसान से बचे रहेंगे. इसका मकसद शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की सुरक्षा करना. उन्हें बाजार में बरती जाने वाली साविधानियों को से भी अवगत कराने की कोशिश की गई है. साथ में शिकायत निवारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कोशिश की गई है. देखें वीडियो.