सोने की बढ़ती कीमतों ने आम ग्राहकों के लिए गहने खरीदना मुश्किल कर दिया है. एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बने सोने के दाम के कारण भारी वजन या हाई कैरेट वाले गहनों की खरीददारी कम हो गई है. इस मुश्किल को देखते हुए, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) ने ज्वेलर्स की मांग पर नौ कैरेट गोल्ड को हॉलमार्किंग के दायरे में लाने की मंजूरी दे दी है. अब 375 पीपी डी वाले गोल्ड गहनों की बिक्री शुरू हो सकेगी.