scorecardresearch
 

‘सहकार से समृद्धि’ पर करेंगे काम, IFFCO के नव निर्वाचित अध्यक्ष का लक्ष्य

किसानों के लिए उचित दाम पर उवर्रक (Fertiliser) बनाने वाली IFFCO दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से (Co-Operative Society) एक है. इफको देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर उत्पादक है.

Advertisement
X
इफको के नए अध्यक्ष चुने गए दिलीप संघाणी
इफको के नए अध्यक्ष चुने गए दिलीप संघाणी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इफको दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में एक
  • देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर उत्पादक है इफको

IFFCO के नए अध्यक्ष दिलीप संघाणी का कहना है कि वह सरकार के ‘सहकार से समृद्धि’ लक्ष्य को पाने के लिए काम करेंगे. संघाणी बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी को-ओपरेटिव समितियों में से एक इफको के नए अध्यक्ष चुने गए.

किसानों की आय करेंगे दोगुना

इफको के 17वें अध्यक्ष चुने गए संघाणी ने इस मौके पर कहा कि इफको किसानों और सहकारी समितियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. यह आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विज़न पर चलते हुए किसानों के लिए काम करता रहेगा. संघाणी इससे पहले इफको के उपाध्यक्ष थे. 11 अक्टूबर 2021 को इफको के निवर्तमान अध्यक्ष बलविंदर सिंह निकई का निधन होने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव हुए और संघाणी को इसके लिए चुना गया.

इस मौके पर इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि इफको पीएम मोदी (PM Modi) के आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है.  संघाणी गुजरात से आते हैं और सहकारिता के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव है. वे गुजरात सरकार में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन, गौ-पालन, जेल, उत्पाद विधि व न्याय, विधायी व संसदीय मामलों के मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में उनके अनुभव का लाभ इफको को मिलेगा.

Advertisement

किसानों के लिए काम करती है इफको

इफको भारतीय किसानों को वाजिब दाम पर उवर्रक उपलब्ध कराती है. देश के यूरिया मार्केट में उसकी करीब 30% की हिस्सेदारी है. यह देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कंपनी है. समिति 1970 के दशक में हरित क्रांति से लेकर 2000 के दशक में ग्रामीण मोबाइल संचार क्रांति तक के लिए किसानों की मदद करती रही है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement