scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने-चांदी ने फिर मारी उछाल, 1 लाख के करीब पहुंचा गोल्ड, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई है.

Advertisement
X
Gold-Silver rate (Representational Image)
Gold-Silver rate (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 04 अगस्त को सोना और चांदी महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 99759 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98253 99759 1506 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97860 99360 1500 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90000 91379 1379 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73690 74819 1129 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57478 58359 881 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      109646 111508 1862
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 99360 रुपये है, जो शुक्रवार को 97860 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91379 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शुक्रवार को 90000 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74819 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58359 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 111508 रुपये किलो है, जो शुक्रवार को 109646 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement