scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना-चांदी, 800 रु से ज्यादा की गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 96135 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold-Silver rates
Gold-Silver rates

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 9 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 96 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 96135 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 95750 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72857 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56828 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 107500 रुपये किलो है, जो मंगलवार को 107363 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     96972 96135 837 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96584 95750 834 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88871 88982 111 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72766 72857 91 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56757 56828 71 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107500 107363 137
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement