scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: कभी महंगा तो कभी सस्ता हो रहा सोना-चांदी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97142 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold-Silver rates
Gold-Silver rates

भारतीय सर्राफा बाजारा में इस हफ्ते एक दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट को दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली. इसी तरह पूरे हफ्ते सोना-चांदी कभी महंगा तो कभी सस्ता हुआ. आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 4 जुलाई को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 97 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97142 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 96753 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88982 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72857 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56828 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 107367 रुपये किलो है, जो कल 107620 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97337 97142 195 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96947 96753 194 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89161 88982 179 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73003 72857 146 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56942 56828 114 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      107620 107367 253
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement