scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या है सोने-चांदी का भाव

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97370 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
आज सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.
आज सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 17 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 96 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 97370 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 96980 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89191 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 73028 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56962 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 110937 रुपये किलो है, जो बुधवार को 111200 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता बुधवार  शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97500 97370 130 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      97110 96980 130 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      89310 89191 119 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73125 73028 97 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57038 56962 76 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      111200 110937 263
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement