scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने के रेट गिरे, चांदी के भाव भी हुए कम, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन (मंगलवार) शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 114314 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (बुधवार), 24 सितंबर 2025 की सुबह गिरावट के साथ 114044 रुपये तक आ गया है. वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है.

Advertisement
X
ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट गोल्ड उपयुक्त माना जाता है (फाइल फोटो)
ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट गोल्ड उपयुक्त माना जाता है (फाइल फोटो)

नवरात्र के पहले 2 दिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार), 24 सितंबर 2025 को सोना-चांदी सस्ता हुआ है. ताजा कीमतों की बात करें तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 114044 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी भी सस्ती होने के साथ 134905 रुपये किलो है.

आज 22 कैरेट सोने का रेट क्या है?

ibjarates.com पर 24 सितंबर की सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले यानी 23 कैरेट सोने का रेट 113587 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 916 शुद्धता वाले यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट 104464 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर आप ज्वैलरी के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो 22 कैरेट गोल्ड उपयुक्त माना जाता है.

चांदी का रेट क्या है?
चांदी का भाव आज 134905 रुपये किलो है, जो बीते दिन यानी मंगलवार शाम को 135267 रुपये किलो था. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी किए जाते हैं. इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज अलग से देने होते हैं.

Advertisement

कितने रुपये सस्ता हुआ 22-24 कैरेट सोना?

  शुद्धता मंगलवार शाम का भाव बुधवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999   (24 कैरेट) 114314 114044  रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995   (23 कैरेट) 113856 113587  रुपये सस्ता 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  (22 कैरेट)  104712 104464  रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   (18 कैरेट) 85736 85533  रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585    (14 कैरेट) 66874 66716  रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      135267

134905

  रुपये सस्ती

बता दें कि इडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं. इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर मेकिंग चार्ज अलग से देने होते हैं. ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement