scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, पढ़ें दिनभर के अपडेट

aajtak.in | 13 नवंबर 2020, 6:24 PM IST

शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा. शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंकों की गिरावट के बाद सेंसेक्स करीब 86 अंक मजबूत हुआ और 43,443 अंक के स्तर पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो करीब 30 अंक मजबूत होकर 12,720 अंक के स्तर पर पहुंच गया. पढ़ें, दिनभर की बड़ी खबरें..

शेयर बाजार में गिरावट जारी शेयर बाजार में गिरावट जारी
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

NTPC ने कोयले की राख से रोड़ी तैयार की

Posted by :- deepak kumar

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कोयला राख (फ्लाई ऐश) से निर्माण कार्य में काम आने वाले रोड़ी (गिट्टी) तैयार की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी लिमिटेड ने फ्लाई ऐश से जियो-पॉलीमर एग्रीगेट (रोड़ी) को सफलतापूर्वक विकसित किया है.  प्राकृतिक रोड़ी के स्थान पर इसका उपयोग किया जायेगा, जिससे पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. ’’ उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य में काम आने वाले रोड़ी यानी कंकरीट को बड़ी बड़ी चट्टानों को काटकर बनाया जाता है. इससे बड़ी मात्रा में प्रकृति का दोहन होता है. 
 

5:56 PM (5 वर्ष पहले)

रुपया 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Posted by :- deepak kumar

आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग बढ़ने से भारतीय मुद्रा पर निरंतर दबाव बना रहा जिससे अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.  

4:38 PM (5 वर्ष पहले)

दिवाली में महिंद्रा थार की बढ़ी डिमांड 

Posted by :- deepak kumar

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को कहा कि वह दिवाली के त्योहारी मौसम में नई थार एसयूवी की 1,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी. थार एसयूवी के ताजा संस्करण की पेशकश दो अक्टूबर को की गई थी और यह दो रूपों - एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध है.  इनकी कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. 
 

4:32 PM (5 वर्ष पहले)

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

Posted by :- deepak kumar

शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा. करीब 300 अंकों की गिरावट के बाद कारोबर के अंत में सेंसेक्स करीब 86 अंक मजबूत हुआ और 43,443 अंक के स्तर पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो करीब 30 अंक मजबूत होकर 12,720 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
3:58 PM (5 वर्ष पहले)

सिक्कों और हल्के आभूषणों की बिक्री बढ़ी

Posted by :- deepak kumar

दिवाली से पहले धनतेरस में शुक्रवार को सोने और चांदी की बिक्री में तेजी आती हुई दिखाई दी और कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट तथा सोना महंगा होने की वजह से इस दौरान सिक्कों और हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा रही. कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने अग्रिम बुकिंग करा ली थी और शुक्रवार को उन्होंने अपना ऑर्डर लिया, जबकि कुछ तनिष्क और मेलोर्रा जैसे ऑनलाइन ब्रांडों के जरिए सुरक्षित खरीदारी कर रहे हैं.  

2:27 PM (5 वर्ष पहले)

एचजीएस 3,200 लोगों को देगी नौकरी

Posted by :- deepak kumar

हिंदुजा समूह की बीपीओ शाखा हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) ब्रिटेन, अमेरिका और भारत सहित विभिन्न देशों में चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान लगभग 3,200 लोगों को नौकरी देगी. कंपनी को कारोबार के विभिन्न डिविजन में जोरदार ऑर्डर मिले हैं, जिसके मद्देनजर यह भर्ती की जाएगी.  एचजीएस ग्लोबल के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवास पालकोदेती ने पीटीआई को बताया कि हमें वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 3,200 लोगों को नियुक्त करने की उम्मीद है... ऑर्डर उत्साहजनक लग रहे हैं.  

12:58 PM (5 वर्ष पहले)

ट्रंप ने इन चीनी कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित किया

Posted by :- deepak kumar

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 31 कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिनके बारे में अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि चीनी सेना के पास या तो उनका स्वामित्व है या वे उसके नियंत्रण में हैं. ट्रंप ने इस कार्यकारी आदेश पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए.  इस आदेश के मुताबिक कम्युनिस्ट चीनी सेना की कंपनियों में किसी भी रूप में निवेश करने वाली प्रतिभूतियों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 31 चीनी कंपनियों पर लागू है.  

12:08 PM (5 वर्ष पहले)

आयशर मोटर्स को 343.34 करोड़ रुपये का मुनाफा

Posted by :- deepak kumar

आयशर मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 343.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल की इसी अवधि के 572.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है.  कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल परिचालन आय 2,133.60 करोड़ रुपये रही.  जबकि इससे पिछले साल इसी अवधि में यह 2,192.47 करोड़ रुपये थी. 

9:40 AM (5 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की मदद करेंगे डाकिये

Posted by :- deepak kumar

केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया करायेंगे. ये जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दी है. हालांकि, इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा. यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement
Advertisement