शेयर बाजार में गिरावट जारी सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने कोयला राख (फ्लाई ऐश) से निर्माण कार्य में काम आने वाले रोड़ी (गिट्टी) तैयार की है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी लिमिटेड ने फ्लाई ऐश से जियो-पॉलीमर एग्रीगेट (रोड़ी) को सफलतापूर्वक विकसित किया है. प्राकृतिक रोड़ी के स्थान पर इसका उपयोग किया जायेगा, जिससे पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. ’’ उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य में काम आने वाले रोड़ी यानी कंकरीट को बड़ी बड़ी चट्टानों को काटकर बनाया जाता है. इससे बड़ी मात्रा में प्रकृति का दोहन होता है.
आयातकों और बैंकों की डॉलर मांग बढ़ने से भारतीय मुद्रा पर निरंतर दबाव बना रहा जिससे अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ 74.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को कहा कि वह दिवाली के त्योहारी मौसम में नई थार एसयूवी की 1,000 इकाइयों की आपूर्ति करेगी. थार एसयूवी के ताजा संस्करण की पेशकश दो अक्टूबर को की गई थी और यह दो रूपों - एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध है. इनकी कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है.
शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव रहा. करीब 300 अंकों की गिरावट के बाद कारोबर के अंत में सेंसेक्स करीब 86 अंक मजबूत हुआ और 43,443 अंक के स्तर पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो करीब 30 अंक मजबूत होकर 12,720 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

दिवाली से पहले धनतेरस में शुक्रवार को सोने और चांदी की बिक्री में तेजी आती हुई दिखाई दी और कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट तथा सोना महंगा होने की वजह से इस दौरान सिक्कों और हल्के आभूषणों की मांग ज्यादा रही. कारोबारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के डर से ज्यादातर ग्राहकों ने अग्रिम बुकिंग करा ली थी और शुक्रवार को उन्होंने अपना ऑर्डर लिया, जबकि कुछ तनिष्क और मेलोर्रा जैसे ऑनलाइन ब्रांडों के जरिए सुरक्षित खरीदारी कर रहे हैं.
हिंदुजा समूह की बीपीओ शाखा हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) ब्रिटेन, अमेरिका और भारत सहित विभिन्न देशों में चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान लगभग 3,200 लोगों को नौकरी देगी. कंपनी को कारोबार के विभिन्न डिविजन में जोरदार ऑर्डर मिले हैं, जिसके मद्देनजर यह भर्ती की जाएगी. एचजीएस ग्लोबल के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवास पालकोदेती ने पीटीआई को बताया कि हमें वर्ष की दूसरी छमाही में लगभग 3,200 लोगों को नियुक्त करने की उम्मीद है... ऑर्डर उत्साहजनक लग रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की 31 कंपनियों में अमेरिकी निवेश को प्रतिबंधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है, जिनके बारे में अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि चीनी सेना के पास या तो उनका स्वामित्व है या वे उसके नियंत्रण में हैं. ट्रंप ने इस कार्यकारी आदेश पर गुरुवार को हस्ताक्षर किए. इस आदेश के मुताबिक कम्युनिस्ट चीनी सेना की कंपनियों में किसी भी रूप में निवेश करने वाली प्रतिभूतियों की खरीद पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह आदेश 31 चीनी कंपनियों पर लागू है.
आयशर मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 343.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह पिछले साल की इसी अवधि के 572.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल परिचालन आय 2,133.60 करोड़ रुपये रही. जबकि इससे पिछले साल इसी अवधि में यह 2,192.47 करोड़ रुपये थी.
केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया करायेंगे. ये जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दी है. हालांकि, इस सेवा के बदले शुल्क लगेगा. यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.