तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी तेजस्वी यादव पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन पर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करने का आरोप है. तेजस्वी यादव ने 'जुमलों की दुकान' और 'वोट चोर' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ तीन जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई है.