तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें अंदरूनी सूत्रों से जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग 12-15 प्रतिशत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने 'शिफ्टेड' मतदाताओं के लिए कोई स्पष्ट नियम न होने पर सवाल उठाया और कहा कि अस्थायी तौर पर बाहर रहने वाले लोगों के नाम भी काटे जा रहे हैं.