बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नालंदा में शुक्रवार दोपहर लगभग 11:30 बजे एक नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि वह खेत देखकर लौट रही थीं, तभी घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वहीं, पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके में बीती रात लगभग 10:30 बजे एक दुकानदार को गोली मार दी गई.