बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जारी है. आयोग के अनुसार, 88% फॉर्म जमा हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 1 करोड़ से अधिक फॉर्म आने बाकी हैं. इस प्रक्रिया में अब तक 35 लाख 69 हजार नाम काटे जा चुके हैं, जिससे विपक्ष को आशंका है कि यह संख्या 60 से 70 लाख तक पहुंच सकती है. कांग्रेस, आरजेडी और टीडीपी जैसी विपक्षी पार्टियों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.