चुनावी राज्य बिहार में खाने को लेकर सियासत गरमा गई है. सावन के महीने में मटन और नवरात्रि में मछली खाने पर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव के घर राहुल गांधी के मटन बनाने को लेकर निशाना साधा था. इसके बाद 2024 में नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव के मछली खाते हुए वीडियो पर भी सवाल उठाए गए थे.