पटना में राशन विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वे अपने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे. उनकी अन्य विभिन्न मांगें भी थीं. प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया जब वे डाक बंगला चौराहे पर पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में राशन डीलरों की मौजूदगी के कारण पुलिस को उन्हें हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बैरिकेडिंग तोड़ने के प्रयास के बाद पुलिस को इन राशन डीलरों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.