पटना के अटल पथ इलाके में पुलिस पर पथराव हुआ. यह मामला दो नाबालिग बच्चों की मौत को लेकर है. 15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी इलाके में एक गाड़ी में दो नाबालिग बच्चों के शव मिले थे. जांच के बाद पुलिस ने दम घुटने से मौत होने की बात कही, लेकिन आक्रोशित परिजन लगातार हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को अटल पथ पर लोगों ने जाम लगाया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.