बिहार में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से राज्य में हत्या की वारदातें लगातार हो रही हैं. डीजीपी विनय कुमार ने गोपाल खेमका हत्याकांड पर एक बयान दिया. कुमार ने कहा कि गोपाल खेमका के हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. पटना पुलिस ने इस मामले में लगभग 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.