बिहार के दरभंगा जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालय पिछले 20 साल से बिना इमारत के चल रहा है. इस स्कूल में न क्लासरूम है, न ब्लैकबोर्ड और न ही छत. बच्चे खुले आसमान के नीचे पेड़ की छाया में पढ़ाई करते हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कई बार आवेदन किया लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला.