पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें पांच बेखौफ बदमाश अस्पताल के अंदर घुसकर एक कुख्यात अपराधी को गोली मारते हुए कैद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, "जीस शख्स को गोली मारी गई वो, भी कुख्यात अपराधी है." घायल शख्स ने दम तोड़ दिया. पहले चार अपराधियों की संख्या बताई जा रही थी, लेकिन सीसीटीवी में पांच बदमाश साफ दिखे.