बिहार के लगभग 10 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. इन जिलों की 17 लाख की आबादी बाढ़ की मार झेल रही है. सड़कें, घर और गली-मोहल्ले पानी में डूबे हुए हैं. नेशनल हाईवे भी बाढ़ से प्रभावित है. पटना, भोजपुर, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, सारण, भागलपुर, मुंगेर, मधेपुरा और कटिहार जैसे कई जिले प्रभावित हैं. नौगछिया के सदवा गांव में गंगा और कोसी नदी का मिलान होता है, जिससे पानी और फैल रहा है.