आज का दंगल बिहार की चुनावी राजनीति पर केंद्रित है, जहाँ सत्ताधारी एनडीए के भीतर दो प्रमुख घटक दलों, चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी) और जीतन राम माझी की पार्टी (हम), के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जीतन राम माझी ने चिराग को अनुभवहीन बताया है.