बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल गंभीर हो रहे हैं. पटना में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद नीतीश सरकार और बिहार पुलिस विपक्ष के निशाने पर है. पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन और शूटर्स को एनकाउंटर के बाद पकड़ने का दावा किया है. पटना के आरा अस्पताल में जख्मी हालत में लेटे आरोपित चंदन हत्याकांड के शूटर बताए जा रहे हैं.