पटना में कारोबारी गोपाल की हत्या के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस हत्याकांड में शामिल शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विशेष जांच दल (SIT) शूटर की तलाश में जुटी हुई है. SIT ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इन संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उनके पास से कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.