बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े ये वो युवा हैं जो इस महीने चार बार पुलिस और प्रशासन के हाथों पीटे जा चुके हैं. पहले छह दिसंबर को इन छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ. जब एक पाली में पूरी परीक्षा की मांग की. फिर 13 दिसंबर को परीक्षा हुई तो धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन करते बेरोजगार युवा पीटे गए.