बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर देश में घमासान तेज है. बिहार विधानसभा के बाहर पिछले चार दिनों से काले कपड़ों में लगातार प्रदर्शन चल रहा है. इधर बिहार में तेजस्वी यादव ने विधानसभा के भीतर इस मुद्दे पर बात की, जिसका जवाब नीतीश कुमार ने भी दिया. महागठबंधन का कहना है कि चुनाव आयोग की कार्रवाई से विपक्ष को वोटों का नुकसान होगा.