बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर विवाद जारी है. इस मामले में दाखिल याचिकाएं अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं, जिन पर गुरुवार को सुनवाई होगी. चुनाव आयोग के मतदाता सूची की समीक्षा के फैसले के खिलाफ अब तक चार से अधिक याचिकाएं दायर की गई हैं. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से भी याचिकाएं शामिल हैं.